देव में सात दिवसीय श्री सूर्य महायज्ञ का हुआ समापन।



80 हजार भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण।

वीरेंद्र यादव, दैनिक जागरण जिला संवाददात्ता औरंगाबाद (बिहार) 30 अप्रैल 2023 :-

औरंगाबाद जिले के भगवान भास्कर के नगरी देव में आयोजित श्री सूर्य महायज्ञ का रविवार को हुआ हवन के साथ पूर्णाहुति के पिछले सात दिनों से चल रहे यज्ञ के अंतिम दिन विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा पूरे विधि विधान से पूजन व हवन कराया गया। अंतिम दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी शक्ति मिश्रा फाउंडेशन की ओर से 8 दिन तक भंडारे का आयोजन किया गया था। फाउंडेशन संरक्षक मदन मोहन मिश्रा के द्वारा भोजन परोसकर भंडारे का उद्घाटन किया। शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने कहा कि यज्ञ सभी के लिए प्रेरणादायक है। धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से व्यक्ति का जीवन अनुशासित होता है। यज्ञ में आकर मुझे भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ आपको बता दें कि देव में 23 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन से ही भगवान् श्री सूर्य नारायण महायज्ञ का आयोजन प्रारम्भ हुआ था इस विशाल भंडारा में प्रत्येक दिन सुबह शाम लगभग साठ हजार लोग महाप्रसाद ग्रहण कर रहे थे। सुबह में 11 बजे से रात्रि के 11 बजे तक निरंतर भंडारा को चलायमान बनाया गया और प्रत्येक दिन लगभग साठ हजार लोग इस महाभंडारा में प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। शक्ति मिश्रा ने आगे कहा कि शक्ति मिश्रा फाउंडेशन और शिव श्रृंगार समिति के सदस्यों ने अपने प्राण की फ़िक्र किये वगैर लगातार भंडारा को सफल बनाने में लगे रहे। 23 अप्रैल से लेकर आज 30 अप्रैल तक प्रत्येक दिन लगभग साठ हजार महिला, पुरुष श्रद्धालु इस महाभंडारा में महाप्रसाद ग्रहण कर रहे है। कार्यकर्ताओ ने जिस तरह से दिन रात अपनी कड़ी मेहनत से इस भंडारा को सफल बनाया है वो आने वाले दिनों में यादगार रहेगा। शक्ति मिश्रा फाउंडेशन निरंतर कार्य करते रहेगी.यज्ञ कराने आए सभी विद्वान ब्राह्मणों का यज्ञ कमेटी ने विदाई दिया यज्ञ में आए हुए सभी भक्तों ने ऐसे नेक काम के लिए शक्ति मिश्रा फाउंडेशन को धन्यवाद दिया।