देवद्वार काली स्थान मंदिर के प्रांगण पतरघट में गुरु पूर्णिमा को लेकर हर्षोल्लास के साथ भगवान व्यास जी महाराज की पूजा अर्चना अर्पित किया गया

सुभाष जी जिला संवाददात दैनिक समाज जागरण सहरसा बिहार



सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड में काली स्थान देव द्वारा के प्रांगण
सनातन धर्म सहित सभी संप्रदाय में गुरु का विशेष महत्व माना गया है। रविवार को सर्वार्थ सिद्धि योग में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाते हुए गुरुओं का पूजन किया गया। और मंदिरों में महाप्रसादी सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान भी किया गया। काली मंदिर देव दुवार के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर देव द्वारा काली स्थान   पतरघट मे गुरु पूर्णिमा को लेकर हर्ष उल्लास के साथ भगवान व्यास जी महाराज की पूजा अर्चना स्तुति विनती कीर्तन भजन एवं आरती किया गया। देव द्वारा काली स्थान के महंथ संत शिरोमणी दास जी के द्वारा गुरु की पूर्णिमा विस्तार पूर्वक कथा के माध्यम से शिष्यों एवं भक्तों को सुनाया गया। कथा  के बाद सभी भक्तों गुरु महाराज की पूजा अर्चना किया और भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर मौजूद पंडित श्री राधेश्याम दास, श्री सियाराम दास, श्री राजू दास  संत बैजनाथ दास जी,शत्रुघ्न दास, नसीब दास, सदानंद दास, शिक्षक सहदेव राम दास, कैलाश दास श्रीकांत दास, जारीलाल दास, रामानंद दास, कमलेश्वरी दास गोवर्धन दास, गणेश दास, बलराम दास, मनोहर दास, सुदामा देवी,  दासीन उषा,एवम अन्य श्रद्धालुओं मौजूद थे।