
समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख
बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम बिलासपुर के देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42 बरभाठा में युवा समिति द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा में क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री दिलीप लहरिया शामिल हुए, एवं माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना की एवं आयोजित कार्यक्रम को श्री दिलीप लहरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान के भंडार एवं स्वर सुर की देवी मां सरस्वती की कृपा हम सब पर हमेशा बनी रहती है, जिससे कि समय-समय पर कला, संगीत, सुर- संगीत के साथ अपनी प्रतिभा को भी प्रदर्शित करते हैं,24 घंटे में हर इंसान के मुख पर मां सरस्वती एक बार विराजमान होती है, हम सब मानव जाति वीणा वादिनी के सामने नतमस्तक है, मां सरस्वती की कृपा हम सब पर सदैव बनी रहे यही कामना करता हूं, इस अवसर पर उन्होंने गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं!इस अवसर पर विशेष तौर पर श्री ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर,श्री मिथिलेश वर्मा सहित क्षेत्र के पार्षद, विशिष्टज़न एवं वार्ड वासी भारी संख्या में उपस्थित रहे..