मंदिर परिसर में नहीं दिखे कोई स्वास्थ कर्मचारी
रामेश्वर वाराणसी पंचकोशी तीर्थ धाम रामेश्वर महादेव मन्दिर में सावन मास के प्रथम सोमवार को जलाभिषेक के लिए भक्त सुबह 5 बजे भोर से उमड़ पड़े दोपहर 12 बजे तक भीड़ लगा रहा।वरूणा नदी में डुबकी लगाने के बाद भक्तजन लोटे में वरूणा जल बेल पत्र, धतूर, मनार फूल सहित अन्य पूजन सामग्री लेकर हर हर महादेव उदघोष करते हुए जलाभिषेक करना प्रारम्भ किया जिसमें महिलाओं की भीड़ अधिक रही।
नोडल अधिकारी सहित बीडीओ सेवापुरी राजेश कुमार सिंह व सुरक्षा व्यवस्था के लिए जनसा एस ओ वैद्यनाथ सिंह, रामेश्वर चौकी प्रभारी जगदीश राम के देखरेख में उप निरीक्षक, हेडकांस्टेबल, सिपाही 40 सहित 1महिला दरोगा,4महिला सिपाही व 6 पीएसी के जवान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात रहे। पुल पर बल्ली ,सड़क पर 4 बैरिकेटिंग , वरूणा नदी में ट्यूब व रस्सा सहित स्थानीय गोताखोर लगाए गए थे।
पूरे पंचकोशी मार्ग पर बड़े वाहनों के आवागमन को पूरी तरह रात से ही बंद कर दिया गया था। सादे वर्दी में पुलिस बल अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए लगाए गए थे। मन्दिर के पुजारी आचार्य प0 अन्नू तिवारी के अनुसार 10 हजार से अधिक भक्तों ने प्रथम सोमवार को दर्शन – पूजन किया। पूरे मन्दिर परिसर में 8 सीसीटीवी व लाउडस्पीकर संग सुरक्षा बूथ की व्यवस्था से निगरानी रखी गई थी। पेयजल के लिए टैंकर लगाए गए थे।
ग्राम पंचायत रामेश्वर की ओर से अन्य व्यवस्था संग साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी की तैनाती रही