नवरात्र के सप्तमी पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए उमड़ी भीड़।

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी चैत्र नवरात्र के सप्तमी सोमवार को रामेश्वर-हरहुआ क्षेत्र के देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़कर पूजन दर्शन किया।
रामेश्वर स्थित मां तुलजा -दुर्गा मंदिर , बरेमा दुर्गा मंदिर ,जगापट्टी, सोहिला ,औसान पुर ,भटौली ,वार सहित भैठौली समेत कई मंदिरों में सबिधि पूजा अर्चन व पाठ सहित मातारानी के जयकारे के साथ क्षेत्र देवीमय हो रहा।
रामेश्वर मन्दिर के पुजारी आचार्य प0अन्नू तिवारी के अनुसार पूरे नौमी तक मातारानी की पूजा दर्शन की भीड़ इसी तरह बनी रहेगी।भक्तजन ब्रत रहकर सुबह शाम दर्शन आरती कर रहे हैं। भक्तों के लिए हर तरह की सुबिधाये मुहैया कराई गई है। पूरे मन्दिर में जयकारे तो पाठ, भजन कीर्तन भी चल रहा है।