धनुष से टुटे दिल के जख्मों पर सी एम हेमन्त ने लगाया मरहम-अविनाशदेव



समाज जागरण, बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल

मेदिनीनगर पलामू (झारखंड )27 अप्रैल2023:- दीप्ति कुमारी एक ऐसा गुमनाम चेहरा जो बड़े हस्ताक्षर को अपने उंगलियों से निशाना लगाना सिखाई और पद्मश्री मिला। दीप्ति कुमारी आज ख़ुद मुफलशी के ज़िंदगी गुजार रही है। इंटरनेशनल तीरन्दाजी गेम के लिये कर्ज लेकर चार लाख रुपये में धनुष खरीदी पर अनहोनी धनुष टूट गया सपने बिखर गए। घर वापसी हुई तो माँ हार्ट अटैक के मरीज मेडिका अस्पताल में मिली,घर चलाने के लिए अरगोड़ा चाय के दुकान पर गई तो रांची नगरनिगम द्वारा अतिक्रमण मुक्त में दुकान सफ़ाया मिला बस क्या था ज़िन्दगी से निराश दिल टूट गया। तीर लक्ष्य को न बेध सका तीर दिल को जख़्मी कर दिया। इस बात को हमें जानकारी हुई और हमारे हरदिल अज़ीज पेयजल स्वच्छता मंत्री झारखण्ड सरकार मिथिलेश ठाकुर के कृपापात्र बनी। हर सम्भव मदद के भरोषा दिये कहे हेमन्त हैं तो हिम्मत रखो और आज झारखण्ड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन कुमारी दीप्ति प्रजापत्ति से आधे घंटे तक मिले और गहराई से जाने और समझे। इस मौके पर युवा एवं खेल मंत्री हफ़िज़ूल हसन मौजूद रहे। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का आशीर्वाद मिला, कहे खिलाड़यों से हम बेपनाह मोहब्बत करते हैं धनुष भी मिलेगा और नौकरी भी देंगे राज्य का नाम रौशन करो। इस कार्य के लिए मंत्री मिथिलेश ठाकुर,मुख्यमंत्री हेमन्त को आजीवन आभारी बना रहूंगा जिन्होंने गरीब बेटी के ज़ख्मी दिल पर मरहम लगाने का काम किया है ।