धारूहेड़ा में बस स्टेंड न होने से लोगों में रोष,स्वच्छता अभियान की भी खुली पोल


पटौदी/धारूहेड़ा/सुरेश कोहली : यूं तो सरकार विकास के चाहे कितने भी बड़े -बड़े दावे कर ले लेकिन धरातल पर ऐसा संभव नही है। आइए! आपको लेकर चलते है रेवाड़ी जिले की उपतहसील व नगर पालिका धारूहेड़ा में जहां आप खुद ही देख लीजिए की बस स्टैंड कहां है। हां ! आपको सामान्य बस स्टेंड धारूहेड़ा का एक साइन बोर्ड जरूर देखने को मिल जाएगा। ओर उसके सामने इतनी गंदगी का आलम है की शायद यही सरकार का स्वच्छता अभियान है? नगर पालिका को इस और विशेष ध्यान देना चाहिए।आपको बता दें की धारूहेड़ा अपने आप में एक इंडस्ट्रीज एरिया है जहां बहुत सारी कंपनियां भी है।जिसमे हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड भी शामिल है। धारूहेड़ा से राजस्थान की सीमा भी सटे होने के कारण यह कस्बा कई जिलों को जोड़ता है । लेकिन बस स्टैंड नही होने की वजह स्थानीय लोगों व मुसाफिरों को अच्छी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया से डॉ. धर्मेंद्र सिंह कापड़ीवास का कहना है की बिना बस स्टैंड के आने -जाने वाले लोगों को समस्या से दो चार होना पड़ता है। सरकार जल्द से जल्द बस स्टैंड का निर्माण शुरू करें ताकि बनने के बाद कोई परेशानी न उठानी पड़े। उनका यह भी कहना है की स्कूल,कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को भी काफी समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की सरकार को इस और विशेष देना चाहिए।