सचित्र–
ब्रजेश दुबे, दैनिक समाज जागरण
गड़वार (बलिया) : कस्बा स्थित काली माता के मंदिर में पूरे विधि विधान से वार्षिक पूजा सम्पन्न हुई। पूजन के पूर्व भक्तजनों ने रणजीत सिंह की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा कस्बा के जीरा माता, डीह बाबा, अगुवान माता के मंदिर होते हुए काली माता के मंदिर पर पहुंचा। भक्तों के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। वार्षिक पूजन का कार्य सुकर गोंड ने कराया । वहीं श्रद्धालु महिलाओं ने श्रद्धा से कराह चढ़ाकर देवी गीत गाते हुए माता का पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर सौरभ कुमार, प्रधान प्रतिनिधि दीपक कन्नौजिया, अमित कुमार सिंह, लल्लन गुप्ता, अजय सोनी, विजयशंकर गुप्ता, अजय सिंह, श्रीनिवास वर्मा, अंशु सिंह, सुधीर उपाध्याय, राजेश सिंह, अंजनी गुप्ता, मंटू सिंह सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।