बैण्ड-बाजे और ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई भोले बाबा की बारात
नई दिल्लीः महाशिवरात्रि से पूर्व भोले का दीवाना मण्डल द्वारा त्रिनगर स्थित जय माता मार्किट शंकर चौक से भव्य भोले बाबा की बारात निकाली गई। यह बारात शंकर चौक से शुरु होकर त्रिनगर मार्केट होते हुए वापस शंकर चौक पर आकर समाप्त हुई। बाजारों के अन्य व्यापारिक संस्थाओं ने भोले बाबा की बारात का स्वागत किया। भोले का दीवाना मण्डल के अध्यक्ष हरि ओम पाराशर ने बताया कि दिल्ली एनसीआर से 8 मार्च को महाशिवरात्रि महोत्सव में शिव भक्त आ रहे हैं, भोले बाबा का आर्शीवाद लेने के लिए। उन्होंने यह भी बताया कि बारात में महाकाल के श्रृंगार की विशेष झांकी, नंदी पर सवार दुल्हा शिव, भूत-प्रेत, बैंड बाजे, भव्य झांकी, महाकाल के डमरुधारी, रथ पर सवार साधु संत आकर्शण का केन्द्र रही।
भोले का दीवाना मण्डल के अध्यक्ष हरि ओम पाराशर ने बताया कि 8 मार्च को महोत्सव में लाखों भक्त भारत के कोने कोने से प्रभु के दर्शनों के लिए पहूंचेंगे और करोडों भक्त घर बैठे विभिन्न चैनलों के माध्यम से महाशिवरात्रि महोत्सव को देख सके्रगें। प्रभु भोलेनाथ का भव्य दरबार सजाकर अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित कर इत्रों की वर्षा की जाएगी। प्रभु के प्रसाद में छप्पन भोग व भक्तों के लिए भण्डारे का भी आयोजन किया जाएगा।
हरि ओम पाराशर ने यह भी बताया कि 15वां विशाल महाशिवरात्रि महोत्सव में पंडाल के बाहर सैकडों गाड़ियों के पार्किग की व्यवस्था की गई जाएगी तथा हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ जगह जगह एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी, जिससे लोग आसानी से भोले बाबा के भजनों का आनंद ले सके। भोले बाबा का गुणगान करके भक्तों पर भजनों की अमृत वर्षा करने के लि कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायकों को विशेष रुप से आमत्रित किया गया है, वह इस प्रकार हैं प्रसिद्ध भजन गायक पं. हरिआम पाराशर , रीतु पांचाल, रविष पंडित, सूर्या पांचाल, परम महंत, खुशबू यादव व प्रवीण अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी मधुर वाणी से शिव शंकर की महिमा का गुणगान कर शिव भक्तों को भावविभोर करेंगे।