
दैनिक समाज जागरण/विपिन कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोंडा
भारत विविधताओं का देश है, यहां अलग-अलग धर्मों और संस्कृति को मानने वाले लोग हैं. यहां लोगों के बीच प्रेम, एकता, शांति व भाईचारे को बढ़ावा देना ही इंसान का असली धर्म माना जाता है इसी क्रम में गोंडा जनपद विकासखंड नवाबगंज स्थित कटरा शिवदयाल गंज में टिकड़ी मोड़ पर स्थित हजरत शहीदे मिल्लत साहब बाबा का 57वा रोजा सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया उर्स में दूर-दूर से माथा टेकने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे सर्वप्रथम कार्यक्रम का आगाज कटरा कुटी धाम महंत चिन्मयानंद जी महाराज एवं अशोक कुमार श्रीवास्तव पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कटरा भोगचंद ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया चिन्मयानंद महाराज जी को उर्स कमेटी के सदस्यों ने माला पहनाकर एवं साफा बांधकर कौमी एकता की मिसाल पेश की गई. उर्स में कानपुर से आए चांद राजा कव्वाल एवं जौनपुर से आई सना वारसी के कव्वालों ने सूफियाना कलाम पढ़कर शमा बांध दिया. कटरा चौकी प्रभारी अभिषेक पांडे अपने दल बल के साथ मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन साहिबान अली ने किया उर्स कमेटी के सदस्य मेराज आलम, सिराज आलम, जाफर वैशाली,मोहम्मद रफीक,मोहब्बत अली मोहम्मद अहमद नियाज अहमद बेचू गुप्ताऔर कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यों ने इस दौरान मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी गई.