दिन के उजाले में बालू का गोरखधंधा से जिला प्रशासन पर सवालिया निशान


पुलिस और खनन्न विभाग बेखबर,दिन के उजाले में निर्भीकता पूर्वक अम्बा थाना क्षेत्र में हो रहा है बालू का अवैध उत्खनन।

समाज जागरण , आलोक शर्मा , जिला संवाददात्ता औरंगाबाद (बिहार)

औरंगाबाद (बिहार) 30 नवम्बर 2022 :- औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र में ढुंढा बटाने नदी से दिन के उजाले में अवैध बालू का उत्खनन बेखौफ हो रहा है ,लेकिन इसकी जानकारी खनन्न विभाग और पुलिस को नहीं है तभी तो रोक थाम के लिए कारवाई नहीं हो रहा है या फिर पुलिस और खनन्न विभाग के मिली भगत अथवा अप्रत्यक्ष संरक्षण में बालू का कारोबार किया जा रहा है? यह एक गंभीर मामला है और उच्चस्तरीय जांच से ही तस्वीर साफ जाहिर होगा। स्थानीय लोगों ने अपना नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि वगैर प्रशासनिक एवं विभागीय संरक्षण के बालू का गोरखधंधा खुले आम नहीं हो सकता है। दिन के उजाले में बालू का गोरखधंधा से जिला प्रशासन पर सवालिया निशान लग रहा है।