ससुरालियों का कहर : पीड़िता को डीजल डालकर लगाई आग

जिला बिजनौर जाकर पीड़िता एसपी से मिली

दैनिक समाज जागरण ब्यूरो बिजनौर आसीफ अख्तर के साथ मौसुफ खान



जनपद बिजनौर क्षेत्र धामपुर दुनिया से मानवता किस कदर खत्म होती चली जा रही है इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला जब एक युवती के ससुराल वालों ने मिलकर पीड़िता को डीजल डालकर जला दिया आज पीड़िता एस पी बिजनौर से मुल्जिमो की गिरफ्तारी के संबंध में मिली
दरअसल मामला जिला बिजनौर के धामपुर तहसील का है जहां 3 अप्रैल 2022 को मंजू नामक युवती को उसके पति द्वारा अपने परिवार के साथ मिलकर डीजल डालकर जला दिया गया था जिसमें पीड़िता 65% जल गई थी पीड़िता द्वारा मुल्जिमों सचिन आदेश कविता शुभम बिट्टू सुषमा की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी सचिन बिट्टू एवम आदेश को जेल भेज दिया गया परन्तु शेष मुलिज्मो द्वारा उसे मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी दी जा रही है पीड़िता आज एस पी बिजनौर डॉ धर्मवीर सिंह से मिलकर शेष मुल्जिमो को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए मिली जहाँ एसपी द्वारा शेष मुलजिम को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही गई

बाइट मंजू पीड़िता