दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 7 जनवरी 2024 औरंगाबाद जिला स्थापना दिवस एवं सुभाष चन्द्र बोस जयंती समारोह तीन दिवसीय अयोजित करने का निर्णय लिया गया।रविवार को अधिवक्ता संघ भवन मे जनेश्वर विकास केंद्र और जन विकास परिषद की संयुक्त बैठक में उक्त निर्णय लिया गया ।बैठक की अध्यक्षता राम जी सिंह ने किया जबकि संचालन सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया।बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा मौजुद रहे। सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि बैठक मे निर्णय लिया गया कि गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी जिला स्थापना दिवस समारोह एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी से 25 जनवरी तक समारोह पूर्वक मनाया जाएगा ।साथ ही 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती आयोजित की जाएगी। विदित हो कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का इस जिले से गहरा लगाव था। वे जिले के चौरम और कर्मा गांव में आए थे तथा नमक आंदोलन का सांकेतिक शुरुआत किया था। यही कारण है कि उनके जन्मदिन 23 जनवरी को आधार मानकर उक्त तिथि को ही जिले का स्थापना 23 जनवरी 1973 को किया गया था तथा उसी दिन तत्कालीन मुख्यमंत्री केदार पांडे ने गेट स्कूल के मैदान में जिले का उद्घाटन किया था ।1992 से ही उक्त संस्था द्वारा जिले का स्थापना दिवस समारोह और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती लगातार मनाया जा रहा है। कार्यक्रम की रुपरेखा तय करने हेतु डा सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में एक उप समिति बनाई गयी है जिसके सदस्य के रूप में शिवनारायण सिंह, रामचंद्र यादव, रामजी सिंह बनाये गये।बैठक मे एक अन्य प्रस्ताव के द्वारा नेताजी की आदमकद प्रतिमा लगाने का भी निर्णय लिया गया । इसके लिए उचित स्थल की मांग जिला प्रशासन और नगर परिषद से करने का निर्णय लिया गया ।बैठक डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, ज्योतिष विद शिवनारायण सिंह, पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह,पुलिस पदाधिकारी सिंहेश्वर सिंह, जन विकास परिषद के पूर्व सचिव रामचंद्र सिंह,वीरेंद्र कुमार सिंह, लवकुश प्रसाद सिंह ,प्रोफेसर दिनेश प्रसाद , महादेव संकट मोचन मंदिर के सचिव गोकुल सिंह ,महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, अरविंद पासवान, सुरेश ठाकुर मौजुद थे।