दैनिक समाज जागरण
मुस्कान खान
जनपद बिजनौर
बिजनौर जिलाधिकारी जसजीत कोर द्वारा
विदुर कुटी का विस्तृत रूप से भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी विजय शंकर तिवारी, अधिशासी अभियंता आरईएस फिरोज दोस्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह, तहसीलदार सदर अमरपाल सिंह, सीओ पुलिस सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी श्रीमती कौर द्वारा मंदिर में पहुंचकर विधिवत रूप से पूजा अर्चना एवं आरती की गई, फिर मंदिर कैंपस में महात्मा विदुर से संबंधित स्मृतियों का अवलोकन किया गया। तदुपरांत उन्होंने वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान आश्रम के भवन एवं कमरों की जर्जर स्थिति के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि यथासंभव इसकी समुचित रूप से मरम्मत का कार्य कराया जाए और आश्रम को सुविधाजनक बनाया जाए। इस अवसर पर उन्होंने आश्रम में रहने वाली वृद्ध महिलाओं से उनको उपलब्ध होने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर उन्होंने सभी सुविधाएं खाना, कपड़ा, चिकित्सा आदि नियमित रूप से उपलब्ध होना बताया। उन्होंने वृद्धा महिलाओं को फलों का वितरण किया और सदाबहार बथुआ का स्वाद लिया।
मंदिर परिसर भ्रमण के बाद जिलाधिकारी द्वारा गंगा की धार को विदुर आश्रम तक लाने के लिए गंगा तट का स्थलीय भ्रमण कर मुआयना किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
तदुपरांत जिलाधिकारी श्रीमती कौर द्वारा विदुर कुटी आश्रम स्थित पुस्तकालय में आयोजित मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए तहसीलदार सदर को निर्देश दिए कि वानप्रस्थ आश्रम में जो 12 कमरे खाली कराए गए हैं, उनका किराया निर्धारण कर उन्हें किराए पर देने की व्यवस्था की जाय ताकि जिससे किराए से होने वाली आय की धनराशि का आश्रम के विकास में सदुपयोग किया जा सके। उन्होंने तहसीलदार सदर को निर्देशित किया कि विदुरकुटी के आसपास अंत्येष्टि स्थल के निर्माण के लिए वन विभाग के अधिकारियों से वार्ता करें और प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान तहसीलदार द्वारा बताया गया कि आश्रम में सफाई के लिए केवल दो सफाई कर्मचारी मौजूद हैं जो पर्याप्त नहीं हैं, इसके लिए एक अतिरिक्त सफाईकर्मी की आवश्यकता है। उक्त संबंध में उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को एक सफाई कर्मी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आश्रम परिसर में स्थित विदुर इंटर कॉलेज के बराबर में बनाए जाने वाले संस्कृत महाविद्यालय का निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए उन्होंने अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा को निर्देश दिए कि उनकी ओर से शासन को अनुस्मरण पत्र भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि विदुर कुटी परिसर में लाइब्रेरी को आवश्यकता अनुसार विकसित करें तथा इसमें फर्नीचर, लाइट, कंप्यूटर, इनवर्टर, तथा इंटरनेट सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं इसी के साथ पुस्तकालय में कंपटीशन की तैयारी करने से संबंधित पुस्तकें भी मुहैया कराना ताकि स्थानीय एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं कंपटीशन की तैयारी कर सकें।
इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन अधिकारी श्रीमती मनीषा राणा को निर्देशित किया कि विदुर कुटी क्षेत्र का विकास करने और इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि यह स्थल धार्मिक एवं पौराणिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है, भारत सरकार द्वारा भी विदुर कुटी को आइकन में शामिल किया गया है तथा यहां पर पर्यटन की अपार संभावना मौजूद हैं। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड को निर्देशित किया कि विदुर घाट तक गंगा की धारा को लाने के लिए जो कार्य योजना बनाई गई है, इसकी स्वीकृति के लिए उनकी ओर से पुनः रिमाइंडर लेटर लिखवा कर शासन को भिजवाएं तथा व्यक्तिगत रूप से भी उसकी स्वीकृति के लिए विभागीय प्रयास करें।
मीटिंग के बाद जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा पुस्तकालय के सम्मुख पार्क में रुद्राक्ष का वृक्ष रोपित किया गया।