रिपोर्ट विकास शर्मा
दैनिक समाज जागरण बिजनौर
नगीना धामपुर रोड पर स्थित रामलीला ग्राउंड मी मां दुर्गा देवी मंदिर के कैंपस में आयोजित चार दिवसीय भंडारा आज संपन्न हुआ। आज हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को लौट रहे शिव भक्तों को छोले चावल का प्रसाद खिलाकर भंडारे का समापन किया। देव आदि महादेव से सभी के लिए सुख समृद्धि और स्वास्थ्य की मंगल कामना की। इस अवसर पर दिव्य सेवा संस्थान के प्रबंधक एवं पालिका के नामित सभासद संजय शर्मा के साथ शरद कंसल, संजीव अग्रवाल, सुनील सैनी एडवोकेट, मनोज सैनी राजेश सैनी आदि का विशेष सहयोग रहा।