मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल से समाज की मुख्य धारा से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं दिव्यांगजन- विधायक डॉक्टर सुनील पटेल

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान एवं बचपन डे केयर सेंटर खुशीपुर में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में प्रभारी रमेश सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं विधायक निधि से असहाय दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल तथा 26 दिव्यांग जनों को रेलवे पास वितरण किया।रोहनिया विधायक ने दिव्यांग जनों के हित में सरकार द्वारा दिए जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए बताया कि दिव्यांग जनो को समाज की मुख्य धारा से जुड़कर आत्मनिर्भर बनाने हेतु सरकार द्वारा मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दिया जा रहा है। प्रभारी रमेश सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि 80% दिव्यांगता वाले दिव्यांग जनो को मोटराइज्ड साइकिल तथा 26 लोगो को सुगम यात्रा के लिए रेलवे पास दिया गया।कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन सौरभ सिंह ने की।इस दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह,राजकुमार कार्यालय प्रभारी, श्यामबली पटेल, गोविंद पटेल, चंद्रावती एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक अरविंद सिंह, डॉ० सौरभ सिंह, माधुरी सिंह, रंजना सिंह, अनिता यादव, सुनील कुशवाहा, विनोद कुमार मौर्य इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply