
*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो-रिपोर्ट
बांका डीएम अंशुल कुमार शनिवार को कटोरिया पहुंचे जहां उन्होंने मुक्ति निकेतन भवन में चल रहे राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय एवं छात्रावास का जायजा लिया।
इससे पहले डीएम ने छात्राओं से रूबरू हुए एक दूसरों से परिचय कराते हुए अपने आप का परिचय छात्राओं द्वारा परिचित हुए। वहीं विद्यालय का भवन रसोईघर शौचालय इत्यादि का जायजा लिया ।
विद्यालय में नामांकित 208 छात्रा है जिसमें डीएम ने अपने हाथों से सभी छात्राओं को कंबल व बिस्कुट वितरण किया साथ ही डीएम ने कहा छात्राओं के लिए एक नया भवन में शिफ्ट किया जाएगा उसके लिए तैयारी चल रही है जिसमें सभी प्रकार की व्यवस्था होगी एवं अपने हाथों से सभी छात्राओं को एक-एक कंबल व बिस्कुट का पैकेट वितरण किया इससे पहले छात्राओं ने डीएम को स्वागत गीत एवं नशा मुक्ति पर गीत गाकर सम्मानित किया। जबकि विद्यालय के प्रिंसिपल एवं कल्याण पदाधिकारी द्वारा बुके देकर सम्मानित किया वही छात्रावास से निकलते हुए डीएम मुक्ति निकेतन के संस्थापक स्वर्गीय अनिरुद्ध प्रसाद सिंह का कार्यालय पहुंचकर उनके कार्यालय में लगी तस्वीर को नमन किया एवं संस्था के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी ली इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी एवं भवन निर्माण पदाधिकारी के अलावे बीडीओ प्रेम प्रकाश प्रशिक्षु बीडीओ पूजा कुमारी सीओ आरती भूषण चिरंजीव कुमार सिंह चंद्र भूषण सिंह आदि उपस्थित थे।