राज्य स्तरीय हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता का डीएम ने किया शुभारंभ , 20 जिले का 1000 खिलाड़ी ले रहे भाग ।

नवादा (आर्यन मोहन)नवादा के डीएम यशपाल मीणा ने आज जिले के ऐतिहासिक मैदान हरिशचंद्र स्टेडियम में राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ गुबारों को उड़ा कर सादगी और अनुशासन के साथ कर्तव्य पथ पर निरंतर बढते चलने का संदेश दिया है।डीएम ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं व्यक्तित्व विकास के साथ ही सर्वांगीण विकास में भी सहायक है.खेलों में आगे आने वाली प्रतिभाओं को रोजगार के अच्छे अवसर मिलते हैं. खेल भी हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पदक प्राप्त श्री अलख देव यादव एवं श्रवण कुमार ने किया।इस राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में नवादा समेत भोजपुर ,भागलपुर ,जहानाबाद, बांका, बेगूसराय ,मधुबनी ,नालंदा ,रोहतास, सारण ,शेखपुरा ,सिवान ,वैशाली ,मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, पटना , दरभंगा, मधेपुरा ,बक्सर , गया जिला ,और जितेंद्र एकलव्य केंद्र पटना की टीम ने भाग लिया है।बिहार के विभिन्न जगह से आए खिलाड़ियों ,प्रशिक्षक ,प्रबंधक ,चयनकर्ता आदि की कुल संख्या 1000 है. इसमें 14, 17 एवं 19 वर्ष के 20 जिले के कुल 36 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.पटना का जितेंद्र एकलव्य केंद्र की टीम में कुल 21 टीमें भाग ले रही है।सूचन एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी सतेंद्र प्रसाद ने बताया गया है कि विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों की ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है।