मतदाताओं को प्रेरित करने जिलाधिकारी ने किया ग्रामीण क्षेत्र का दौरा

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

झाड़ग्राम जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी मौमिता गोदारा बसु ने लोक सभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु बिनपुर प्रखंड दो अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के आदिम एवं कमजोर जनजाति समूह वाले गांव एवं अन्य बस्तियों का दौरा किया। ग्रामीण मतदाताओं में विश्वास जागृत करने के लिये उनसे बातचीत की। इस दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक रिटर्निग अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी भी साथ थे।