अवध विवि से डॉ. अभिनव मिश्र को पीएचडी

राजेश तिवारी
अयोध्या
शहर के फतेहगंज खीरगली निवासी पत्रकार उग्रसेन मिश्र के पुत्र डॉ. अभिनव मिश्र ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर ली है। डॉ. मिश्र ने डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व के तहत ‘बौद्ध धर्म के शैक्षणिक एवं नैतिक मूल्यों का महत्व’ विषय पर शोध पूरा किया है। डॉ. मिश्र ने शोध कार्य विभागाध्यक्ष प्रो. अजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन और प्रो. राजेश सिंह के निर्देशन में पूरा किया है। इस उपलब्धि पर प्रो. रजवंत राव, पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री, पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन, वरिष्ठ पत्रकार हरिकृष्ण अरोड़ा, वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार खत्री, राजेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य करुणाकर पांडे, अधिवक्ता पवन तिवारी, डॉ. सुरेंद्र प्रताप यादव, तुषार श्रीवास्तव, अंबुज सिंह (शाखा प्रबंधक एचडीएफसी बैंक), श्रीकांत मिश्र, आलोक शर्मा, शिवांश कीर्ति शेखर पांडेय, अतुल मिश्र, अनूप मिश्रा व अन्य ने बधाई दी है।