ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र।
दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। लखनऊ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि महासम्मेलन में गोपाल राय को सर्वसम्मति से संगठन का अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया वहीं डॉ बृजेश सिंह को प्रदेश सचिव इस ऐतिहासिक महासम्मेलन में विदेश से आए प्रतिनिधियों, संतो, महंतों और सामाजिक संगठनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सम्मेलन में अपने अध्यक्षीय भाषण में गोपाल राय ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और विश्व स्तर पर भारत की गरिमा बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए वैचारिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से प्रयास किया जाएगा। वहीं डॉ बृजेश सिंह ने कहा कि मुझे संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसको पूरी निष्ठा से निभाऊंगा उन्होंने कहा कि जात-पात, तात्विक भेदभाव को समाप्त कर एकजुटता के साथ कार्य करना होगा। भारत को आध्यात्मिक महाशक्ति और सनातन मूल्यों का रक्षक बनाकर विश्वगुरु के रूप में स्थापित करना होगा।
सम्मेलन में पाकिस्तान जेलों में बंद भारतीयों की रिहाई और वहां के मंदिरों की दुर्दशा पर चिंता जताई गई। कहा गया कि पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीयों की रिहाई के लिए वैश्विक मंच पर आवाज उठाई जाएगी। साथ ही पाकिस्तान में मंदिरों की सुरक्षा और पुनर्निर्माण को लेकर भी आवाज उठेगी।
सम्मेलन में प्रमुख रूप से केंद्रीय भाजपा उपाध्यक्ष, सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, संस्था के राष्ट्रीय महासचिव महंत सौरभदेव महाराज, अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री महंत रविशंकर दास, राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के प्रतिनिधि ब्रह्मचारी अच्युतानंद महाराज, अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री ब्रह्मचारी अभिराज, मंत्री डॉ. भारत भूषण, रामकृष्ण, पुरुषोत्तम मिश्रा आदि मौजूद रहे।