विदाई समारोह में डॉक्टर जी एन मिश्रा की चौतीस वर्षों की सेवाओं को यादकर गमगीन हुए लोग


समाज जागरण
अभिषेक तिवारी
अमेठी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज में तैनात रहे चिकित्सक डॉ ज्ञानेन्द्र नाथ मिश्रा के सेवानिवृत्त के मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
विदाई समारोह में श्री मिश्रा की लगातार चौंतीस वर्षों की अनवरत सेवाओं को याद करते हुए लोग गमगीन हो गए। समारोह में आये अमेठी चिकित्साधीक्षक डॉक्टर सौरभ सिंह ने कहा कि श्री मिश्रा की चौंतीस वर्ष सात माह की सेवा बिल्कुल बेदाग रही। इन्होंने कहा कि हम सबको ऐसे कर्मियों से सीख और प्रेरणा लेनी चाहिए कि जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य न खोकर पीड़ित लोगों की सेवाएं की। श्री मिश्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी, शिवगंज, विशेषर गंज,शिवगंज भेटुआ आदि जगहों पर अपनी सेवाओं से लोगों को अपना बना लिया। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों की मौजूदगी रही। मौके पर डॉक्टर हनुमान तिवारी, रामबरन पांडेय, लाल जी शुक्ल,डॉक्टर संजय गुप्ता ,डॉ हरिप्रसाद मिश्र ,वीरेन्द्र सिंह ,अनिल जायसवाल के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।