डॉ. एम.पी.एस वर्ल्ड स्कूल में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

आगरा। सिकंदरा स्थित डॉ० एम० पी० एस० वर्ल्ड स्कूल के अतुल्य भारत कल्चरल सेंटर में वर्ष 2023-24 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम गणेश वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ, इसके उपरान्त गेस्ट ऑफ ऑनर ब्रिगेडियर नरेंद्र चारग को संस्थान के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, महानिदेशक अक्षय कुमार सिंह और प्रधानाचार्य डॉ० सी० बी० जदली ने सयुक्त रूप से स्मृति चिहन व पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिवादन एवं सम्मान किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। गेस्ट ऑफ ऑनर ब्रिगेडियर नरेंद्र चारग ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है। जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं। शिक्षा ही आधुनिक समाज में आर्थिक और सामाजिक रूप से जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए उपकरण प्रदान करती है। शिक्षा व्यक्ति के पूरे जीवन को बदलने की ताकत रखती है। संस्थान के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में कुछ नया करने की सीख दी।
महानिदेशक अक्षय सिंह ने सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपने प्रेरक शब्दों से प्रोत्साहित किया। कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग से 74 विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर नरेंद्र चारग और प्रधानाचार्य डॉ० सी० बी० जदली ने प्रमाण-पत्र, ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया, जिसमें कक्षा एक से अवनि चतुर्वेदी, सृष्टि सिंह, गोरांश प्रभाकर, प्रियांशी दक्ष, तृषा चौधरी, कक्षा दो से विराज, फ्लोरेन्स, नीव हरजानि, हर्षित, परमित, प्रणय, शौर्य, मान्या, कार्तिक, हर्ष, कक्षा तीन से अविघ्न यादव, आध्या शर्मा, रुद्र प्रताप सिंह, शनाया सिंह, आरव सिंह, इनाया अली, सारांश दास, राजा यादव, अव्या अग्रवाल; कक्षा चार से ईशान, हार्दिका, अर्शिता, वंशिका प्रकाश, तोशिका मिश्रा, कक्षा पाँच से मिष्टी राजपाल, ध्रुविता दुबे, शोर्य शर्मा, यामिनी सिंह, इराज दीप सिंह, अमोघ सिंह, जानवी सिंह, प्रांजल सिंह, एंजल अग्रवाल, लक्षिता सिंधु, कक्षा छह से दिशा धमेजा, मयंक गोस्वामी, निमिषा कतीरा, पुष्पांशु यादव, हर्ष सारस्वत, ध्वनि गुप्ता, कक्षा सात से सिद्धि सिंघल, दिव्यांशु उपाध्याय, दिव्यांश बालियान, मयूर, अन्वी गौतम, कक्षा आठ से अर्श सक्सेना, मेधांश गुप्ता, कृतिका सेंगर, अथर्व जैन, सिदकप्रीत सिंह, अभिनव यादव, अमन गोस्वामी, कक्षा नौ से प्रीशा कौशिक, सूर्यांशी सक्सेना, देव पुनिया, अनिका शर्मा, कनिष्का सिंह, अनन्या जैन, पलक बोधवानी और कक्षा ग्यारह से दिव्यांशी सिंह, नमन शर्मा, अपर्णा सिंह, मुकुल सत्संगी, आदित्य तोमर, अर्चिता कुलश्रेष्ठ, अदिति राज राणा, प्राप्ति सरीन और रिद्धि शर्मा शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन अकांक्षा भदौरिया ने किया। इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स एच० एल० गुप्ता, समन्वयक शैली कपूर, नितिन जैन, शिवांकर गुप्ता, मीडिया प्रभारी डॉ० प्रवल प्रताप सिंह सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। मंच का संचालन आरव सिंह और मानवी सिंह ने किया।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *