नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहुंची एसडीओ,मतदाता सूचना पर्ची वितरण का किया निरीक्षण

शशि भूषण महतो,दैनिक समाज जागरण, अनुमंडल संवाददाता(चांडिल)

चांडिल:आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर एआरओ सह चांडिल की अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने मंगलवार को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के घार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों में व्यप्त सुविधाओं का जायजा लेने के साथ ही उन्होंने मतदाता सूचना पर्ची वितरण कार्य का भी निरीक्षण किया. अनुमंडल पदाधिकारी ने घाेर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित बूथ संख्या 219 रांका, बूथ संख्या 220 टुरू, बूथ संख्या 222 व 223 हेंसाकोचा, बूथ संख्या 224 रेयाडदा, बूथ संख्या 221 पालना पहुंची और चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी और संबंधित गांव के बीएलओ के साथ उन्होंने गांव में घूम-घूमकर मतदाता सूचना पर्ची वितरण कार्य की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान के दिन सुबह सबसे पहले मतदान करने की अपील की.

अपने ही बूथ पर मतदान करेंगे मतदाता

मतदान केंद उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में होने, दुर्गम छोर पहाड़ी क्षेत्र से घिरे होने और संवेदनशीलता के कारण बीते विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में छह बूथों का स्थान परिवर्तन किया गया था. स्थान परिवर्तित किए गए सभी बूथों पर अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ था. बदले गए बूथों में मतदान केंद्र संख्या 219 उमवि रांका, 220 प्रावि टुरु, 222 मवि हेंसाकोचा पूर्वी भाग व बूथ संख्या 223 मवि हेंसाकोचा पश्चिमी भाग, बूथ संख्या 224 उमवि रेयाड़दा व 225 उमवि बारसिड़ा शामिल थे. इनमें मतदान केंद्र संख्या 219 उमवि रांका, 220 प्रावि टुरु, 222 मवि हेंसाकोचा पूर्वी भाग व बूथ संख्या 223 मवि हेंसाकोचा पश्चिमी भाग को मतदान केंद्र संख्या 221 उमवि पालना में और बूथ संख्या 224 उमवि रेयाड़दा व 225 उमवि बारसिड़ा को बूथ संख्या 227 उमवि गुटिउली में स्थानांतरित किया गया था. इनमें से चार मतदान केंद्रों का मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी ने निरीक्षण किया.

वोटर कार्ड नहीं है तो भी दे सकते हैं वोट

बूथों के भ्रमण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्रामीणों से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 25 मई को होगा. मतदान के दिन सभी मतदाताओ को सुबह सबसे पहले मतदान करने अपने गांव के बूथ में ही जाना है. उन्होंने कहा कि इस बार मतदान केंद्र नहीं बदले गए हैं. सभी को अपने गांव के बूथ पर ही वोट देने जाना है. बीएलओ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं के घर जाकर उन्हें मतदाता सूचना पर्ची वितरण करें. सभी को जानकारी दे कि मतदान केंद्र नहीं बदले गए हैं. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिनके पास वोटर कार्ड नहीं हैं वे भी मतदान कर सकते हैं. चुनाव आयोग ने इसके लिए 13 प्रकार के पहचान पत्र को मान्यता दिया है. 13 में किसी भी एक प्रकार का पहचान पत्र के माध्यम से लोग अपना वोट डाल सकते हैं. सभी सभी से निर्भिक होकर मतदान कनरने की अपील की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *