देव मणि शुक्ल
नोएडा कामधेनु ट्रस्ट नोएडा के अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी डा. नरेश शर्मा को अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली के ली मैरेडियन होटल में आयोजित 14वें नेशनल कांक्लेव एवं अवार्डस समारोह में डा. नरेश शर्मा को यह सम्मान दिया गया। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के मंत्री नारायण राणे ने डा. नरेश शर्मा को अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया।
सब जानते हैं कि शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं आध्यात्मिक-सांस्कृतिक व्यक्तित्व के धनी डा. नरेश शर्मा पिछले कई वर्षों से गौ सेवा, संवद्र्धन-संरक्षण तथा समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। इससे पूर्व भी उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
