शराबी पति ने शिक्षिका पत्नी की गला रेतकर किया हत्या, पुलिस ने हथियार समेत किया गिरफ्तार

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय ब्यूरो चीफ

बालाघाट.(11फरवरी )शराब के चलते आज कई घर उजड़ जा रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही शराब के नशे में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दिया था. ऐसा ही एक मामला बहेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमेड़ा में सामने आया है। जहाँ शासकीय स्कूल की शिक्षिका की शराबी पति ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पति यहीं नहीं रुका हत्या करने के बाद भी उसने मृत शरीर पर 7 बार चाकू से वार किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बहेला पुलिस ने शिक्षिका सरला बावनकर का शव बरामद कर उसे पीएम के लिए लांजी अस्पताल भिजवा दिया। रात होने के कारण शव का पीएम नहीं होने से शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी पति दुर्गाप्रसाद बावनकर को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ में पता चला है कि मामला आपसी विवाद का है,जो पति-पत्नी के बीच लगभग चार माह से चला आ रहा था । अमेड़ा निवासी दुर्गाप्रसाद बावनकर की पत्नी सरला बावनकर शासकीय प्राथमिक शाला अमेड़ा में शिक्षिका के पद पर पदस्थ थी, स्कूल के पास ही शासकीय क्वार्टर में रहती थी।दोनों के बीच विवाद के चलते दोनों चार माह से अलग रह रहे थे।

शराबी है आरोपी पति

आरोपी पति टेलर का काम करता था, जो कि शराब पीने सहित अन्य व्यसन का आदी है, जो अक्सर शराब पीकर पत्नी से विवाद और मारपीट करता था। गुरुवार रात को भी दुर्गाप्रसाद शिक्षिका पत्नी के निवास पर पहुंचा और विवाद करने लगा, जिससे दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि शराबी पति ने शिक्षिका पत्नी कि हत्या कर दी.

हत्यारे पिता को देख भागी बेटी

दुर्गाप्रसाद जब सरला से विवाद कर रहा था उस समय उसकी 7 साल की बेटी भी घर में थी। पिता के हाथ में धारदार चाकू देखने के बाद बेटी वहां से भाग गई। डरी सहमी बेटी ने पड़ोसी को पिता के हाथ में चाकू होना बताया। जब तक पड़ोसी कुछ कर पाते इससे पहले ही बावनकर के घर से विवाद की आवाज आने लगी। एकाएक सरला की चीख सुनाई दी।

जब तक पड़ोसी पहुंचते, तब तक दुर्गाप्रसाद ने सरला का गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद सात बार चाकू से शिक्षिका पत्नी के शरीर में भी गोदा जिससे ज्यादा खून बहने से मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना कारित करने के बाद आरोपी ने दरवाजा बंद कर खुद को कमरे में बंद कर लिया। सूचना पर पहुंचे लांजी एसडीओपी दुर्गेश आर्मो सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर अंदर से बंद कर कमरे में छिपे आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार किया.शराब ने एक सप्ताह के अंदर दो परिवार को लील लिया जिसका जिम्मेदार कहीं न कहीं शासन प्रशासन भी हैं जिसके जानकारी में गली गली शराब माफिया शराब पहुंचा कर भोली भाली जनता को शराबी बनाकर अपनी जेब तो भर रहे हैं साथ ही युवा नशे के चक्कर में अपने परिवार की हत्या तक कर रहे हैं.