दैनिक समाज जागरण, उमेश कुमार जिला संवाददाता
औरंगाबाद ( बिहार ) 11 जनवरी 2023:- रोड जर्जर होने के कारण दो प्रखंडों के ग्रामीण जनता को जिला मुख्यालय तक आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चले की सिमरा बाजार से खखड़ा तक पूरी तरह से रोड लगभग 6.से 7 वर्षों से खराब है लेकिन अभी तक सांसद विधायक कोई अधिकारी को इसकी चिंता नहीं है ।
बताते चलें कि कुटुंबा प्रखंड के सिमरा बाजार से खखड़ा तक रोड को खराब रहने के कारण कुटुंबा प्रखंड तथा देव प्रखंड के सैकड़ों गांव के जनता को जिला मुख्यालय तक आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रोड की हालात इतना देनी है कि इस रोड से गुजरने वाले अधिकांश वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं और आए दिन घटना घटते रहती है और बराबर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है ।
यहां के ग्रामीणों का कहना है कि कई बार हम लोग अधिकारी और जनप्रतिनिधि के पास आवेदन लेकर गए लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है जब चुनाव की टाइम होता है तो जनप्रतिनिधि बड़े-बड़े वादे करके चले जाते हैं, अभी तक कोई देखने वाला नहीं है और इस मार्ग से जिला मुख्यालय तक आवागमन करने वाले जनता बहुत परेशान हैं।