समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
अमरावती इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन हरिहरपुर में रविवार को यू.पी.बोर्ड. , आई.सी.एस.इ. बोर्ड , सी.बी. एस.सी. बोर्ड के सैकड़ों परीक्षार्थियों का कॉलेज की ओर से सामान्य ज्ञान तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर उनकी प्रतिभा का आकलन किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं में ( सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ) शालू शर्मा को प्रथम तथा अंशिका यादव को द्वितीय तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रियंका को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया । पुरस्कार समारोह के शुरुआत में कॉलेज के प्रबंधक श्री राजेश मिश्र ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । इस मौके पर आये छात्र छात्राओं , उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए प्रबंधक श्री मिश्र ने कहा कि छात्र जीवन को प्रगति के पथ पर लाने के लिए इस तरह का आयोजन छात्र छात्राओं के हित में अत्यंत जरुरी है । उन्होंने नई शिक्षानीति कि विस्तार से चर्चा की तथा सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कॉलेज में चल रहे डी फार्मा , बी ए , एम ए , आई टी आई से जुड़ने का आह्वाहन किया साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उच्च शिक्षा के विकास के लिए चलाई जा रही परियोजनाएं आज सफल हो रही है। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक सत्यप्रकाश दूबे,चन्दन मिश्र, जय प्रताप मिश्र,रंजीत कुमार पटेल,संतोष कुमार सिंह,बृजेश पांडेय व अन्य विद्यालयों के शिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया तथा कॉलेज की ओर से अध्यापकों को सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन अम्बुज मिश्र ने किया।