हरहुआ ब्लाक के आठ आंगनबाड़ी केंद्र जल्द ही बनेंगे नौनिहालों का आश्रय स्थल। बी0पी0 वर्मा बीडीओ

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी होनहार नन्हे मुन्ने बच्चों के स्वास्थ,खेल, शिक्षा पोषण को एक छत के नीचे मुहैया कराने के उद्देश्य से हरहुआ ब्लाक के आठ ग्राम पंचायतों में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण ग्राम प्रधानों ने सविधि पूजन कर गत दिनों किया था।
उक्त आंगनबाड़ी केंद्रों में से भटौली ग्राम पंचायत स्थित नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का बीडीओ हरहुआ ने रविवार को अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि लोकार्पित सभी आंगनबाड़ी केंद्र में संसाधन उपलब्ध कराकर नौनिहालों का आश्रय स्थल बनेगा जहां नियमित शिक्षा,खेल और स्वास्थ्य पोषण उपलब्ध होगा।
ब्लाक क्षेत्र के सुलेमापर में प्रधान सुनील कुमार’दिनेश’, बैजलपट्टी दासेपुर में प्रधान सोनू प्रसाद, मुर्दहा में प्रधान रविन्द्र यादव, भटौली में प्रधान जय देबी व प्रतिनिधि राजनारायण पटेल, काजीसराय में प्रधान भोलानाथ, नोनौटी में प्रधान रविकुमार ,गोसाईपुर “छोटा” प्रधान विजय कुमार ,जयपार में प्रधान निर्जला देवी अपने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ भवन का लोकार्पण किया है।
बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा ,सीडीपीओ दिलीप केशरी,मुख्यसेविका इंदु यादव,किरणलता के अनुसार हर केंद्रों पर 25 से 30 नन्हे मुन्ने बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बुलाकर खेल -खेल में बच्चों को शिक्षा,स्वास्थ्य पोषण नियमित रूप से उपलब्ध कराए जाएंगे।
ग्राम पंचायत तेवर व शिवरामपुर के भवन बन जाने पर जल्द सुविधाएं वहाँ पर भी मुहैया कराई जाएगी।

Leave a Reply