विद्युत विभाग का एक मुश्त समाधान कैंप का आयोजन

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
रामेश्वर बाजार आयुर्वेदिक अस्पताल प्रांगण में विद्युत विभाग का एक मुश्त समाधान योजना का कैंप लगाया गया। जिसमें 2.55लाख की वसूली सहित 48 ओटीएस रजिस्ट्रेशन , 10 बिलों का संशोधन व 5 खराब मीटर बदलने का आदेश दिया गया।
उपखण्ड अधिकारी राहुल यादव ने एक मुश्त समाधान योजना से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक ,द्वितीय चरण 1जनवरी से 15 जनवरी व तृतीय चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी तक यानि कुल 47 दिनों का समय दिया जाएगा। अधिभार 100%तक माफ किये जाने का प्रथम चरण में गोल्डेन अवसर उपभोक्ताओं को मिलेगा। साथ ही किश्तों में अदायगी की सुविधा मिलेगी। शिविर में आज थोड़ी समस्या सर्वर डाउन होने के चलते हुई। फिर भी स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
समाधान शिविर में उपखण्ड अधिकारी राहुल यादव, अवर अभियंता कृष्ण कुमार मौर्य,नोडल अधिकारी विकास पाल व क्षेत्रीय लाइन मैन मोतीलाल, मनोज यादव ,श्री प्रकाश ,अनिल और बाल कुंवर उपस्थित रहे।