क्रय केन्द्र पर भंडारित धान को बरसात से बचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें:

*धान की खरीदारी मे मात्र दस दिन शेष।
समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
उपायुक्त सहकारिता एवं प्रभारी सहायक आयुक्त सोमी सिंह के निर्देश पर एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने आयर और हरहुआ धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण मे आयर क्रय केन्द्र पर 92 किसानो से चार हजार कुंतल से अधिक खरीद हो चुकी है।क्रय प्रभारी दुर्गाप्रसादमिश्र ने बताया कि अभी तक ढाई हजार कुंतल धान की डिलीवरी हो चुकी है।
एडीओ सहकारिता ने निर्देशित किया कि आगामी दो दिनो मे संभावित बरसात को देखते हुए धान की सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।मौके पर तिरपाल इत्यादि का इंतजाम पाया गया।
क्रय केन्द्र प्रभारी ने बताया कि अभी तक 84 किसानो के खाते मे धान के मूल्य का भुगतान हो चुका है। अभी आठ किसानो का भुगतान अवशेष है।
हरहुआ बीपैक्स पर संचालित क्रय केन्द्र के निरीक्षण मे 89 किसानो से नौ हजार चार सौ कुंतल से अधिक धान खरीद पाई गई।
केन्द्र प्रभारी अभय कुमारसिंह सोनू ने बताया कि इसमे आठ हजार कुंतल धान की डिलीवरी हो चुकी है।
एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने कहा कि क्रय प्रभारी डिलीवरी के सापेक्ष सीएमआर का संप्रदान भी सुनिश्चित करायें।
एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने यह भी निर्देशित किया कि दोनो केन्द्र प्रभारी अपनी लागिन से प्रतिदिन दस दस किसानो का गेंहू विक्रय हेतु पंजीकरण करना सुनिश्चित करें व सूचना से प्रतिदिन अवगत करायें।
निरीक्षण के समय शाखाप्रबंधक संतोष सोनकर, मनीष नायक, अरविंद दूबे ,रमेश तिवारी, विकास मिश्र, द्वारिका इत्यादि उपस्थित रहे।