छठ महापर्व पर रंगरोधन व सफाई को लेकर भक्तों में दिखा उमंग

मनोज कुमार रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण

छठ महापर्व को लेकर बिक्रमगंज नगर परिषद में शुक्रवार के अंतिम दिन भी रंगरोधन और सफाई को लेकर लोगों में दिखा उमंग। जिसको लेकर क्या युवा क्या वयस्क सभी भक्त लोग छठी मईया के आस्था के प्रति शुरू से अंतिम दिन तक घाटों से लेकर सड़कों व गलियों के सौंदर्यीकरण में लगे रहें। अवसर पर छठ घाटों की सफाई को लेकर नगर परिषद ने स्पेशल अभियान चलाया था। जिसमें नगर के सभी छठ घाटों की सफाई किया गया। नगर सभापति मनोरंजन सिंह और उपसभापति अमृता देवी सहित नगर परिषद वार्ड 14 पार्षद प्रविंद्र कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह ने बताया कि छठ पर्व को लेकर शहरों सहित वार्ड में लगातार सफाई अभियान जारी था। इसके लिए अधिक मजदूर तैनात किए गए थे। जिस पर्व पर देर रात तक सफाई कार्य जारी था। जिस महापर्व को लेकर नगर परिषद काफी सक्रिय रहा। सभी घाटों पर व्रतियों की नदी, नहर, तालाब, पोखरा में गहरे पानी से सुरक्षा और लाईट की व्यवस्था सुव्यवस्थित थी। जिसकी प्रशंसा लोगों की जुबा पर थी।

Leave a Reply