उत्कृष्ट विद्यालय बैहर में मनाया गया प्रवेश उत्सव

शिक्षकों द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर किया गया पुस्तक वितरण

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

 बालाघाट।नवीन शिक्षण सत्र के शुभारंभ के प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के तहत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैहर में विद्यार्थियों का सम्मान तिलक लगाकर किया गया और उन्हें पुस्तको का वितरण किया गचया। विद्यालय के प्राचार्य आलोक चौरे द्वारा जानकारी दी गई कि सत्र 2022-23 के लिए बच्चों को शाला में प्रवेश दिया गया।  इस अवसर पर संस्था के शिक्षकों द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई गई तथा पुस्तकों का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक एसपी श्रीनाग, आरएस कुम्बलवार, राजकुमार चौहान, पीटीआई नवजीत सिंह परिहार, कु लक्ष्मी वारके, महेंद्र नागेश्वर, चंद्रप्रकाश बारमाटे, साधुराम धुर्वे, श्रीमती केमा उइके, ज्योति धवलकर, श्रद्धा तिवारी, अनामिका गुप्ता, विशाखा रामटेके, कृष्णा मेरावी, कविता सपाटे आदि उपस्थित रहे।