समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख
मस्तुरी। अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर
से सम्बद्ध, शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय
मस्तूरी की राष्ट्रीय सेवा योजना, एन सी सी एवं
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
मस्तूरी की रासेयो इकाई द्वारा संयुक्त रूप से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जागरूकता
रैली का आयोजन किया गया, रैली के दौरान नगर के माता एवं बहनों ने तिरंगा के सम्मान में
आरती की थाल के साथ रैली का स्वागत किया।
स्वयंसेवको द्वारा 13 से 15 अगस्त तक हर घर
झंडा फहराने के आमजनों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में रासेयो
कार्यक्रम अधिकारी कांति अंचल, श्री नवल यादव, एनसीसी लेफ्टिनेंट नीता जौहर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ साहू, डॉ दुर्गा
बाजपेयी, डॉ बी एल मण्डलोई, डॉ सुजाता सैमुएल, डॉ डीके सिंह साथ ही बालक स्कूल के प्राचार्य श्रीमती जी आर हालदार , ए प्रसाद , बी यादव ,वी मोटघरे, वाय शर्मा , एस मिरी , डी चौधरी, आर यादव व्याख्याता एवं एनएसएस व एनसीसी के समस्त छात्र छात्राओं ने उत्साह
पूर्वक भाग लिया।