कार्यवाही हरियाणा मुख्यमंत्री के उड़नदस्ता एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने मारा छापा मिला परिणाम –
-दैनिक समाज जागरण डेस्क –
— के आर अरुण –
नई दिल्ली / गुरुग्राम /चंडीगढ़ (अलर्ट न्यूज़ सर्विस ) रोगियों के साथ नकली इंजेक्शन कारोबार का भंडाफोड़ गुरुग्राम में एक गुप्त सुचना पर कार्यवाही सामने आया है। यह कार्यवाही हरियाणा के मुख्यमंत्री के उड़नदस्ता एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुग्राम के सेक्टर-52 में कैंसर मरीजों को नकली इंजेक्शन बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने कहा कि उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी-
इस कार्यवाही के बारे बताया गया है कि गुरुग्राम के सेक्टर 52 में एक कैंसर रोगी को 2.5 लाख रुपये में नकली कैंसर इंजेक्शन दिया जा रहा है. टीम मौके पर पहुंची तो सूचना सही पाई गई. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने पहले उसी पीड़ित से 10 इंजेक्शन के लिए 10 लाख रुपये लिए थे. अधिकारियों ने कहा कि आरोपी संदीप भुई कोलकाता पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और उसे कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाले डिफिब्रोटाइड (नकली) इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया था।
छापेमारी करने वाली टीम ने जब इंजेक्शन से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी कागज पेश करने में विफल रहा. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि यह इंजेक्शन जामिया नगर साउथ दिल्ली निवासी मोतिउर रहमान अंसारी ने सप्लाई किया था और वह उसके यहां काम करता है. उन्होंने बताया, इस इंजेक्शन की सप्लाई इटली से होती है. जब इटली की कंपनी को दवा विभाग ने मेल के जरिए जानकारी दी तो इटली की कंपनी ने बताया कि यह इंजेक्शन नकली है।
- लखीसराय पुलिस ने आधा दर्जन वाहन चोर गिरोह का किया भंडा फोड़*
by samaj
लखीसराय!लखीसराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर जिला वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है! पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी! एस डीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने 14 अगस्त को किउल…
- 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम कराने की मांग को लेकर पप्पू यादव के समर्थकों लखीसराय बाजार कराया बंद*
by samaj
रंजय कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो समर्थकों ने बंद-प्रदर्शन में हुए शामिल* *सरफ़राज़ आलम* लखीसराय!बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर शांतिपूर्ण तरीके से लखीसराय बाजार को बंद किया एवं प्रदर्शन किया गया!बंदी का नेतृत्व जाने-माने समाजसेवी व पप्पू यादव के समर्थक रंजय कुमार ने किया!उन्होंने कहा…
- टीएमयू कैनुलेशन वर्कशॉप में निखरे हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स
by samaj
इन्फ्यूजन नर्सेज सोसाइटी- आईएनएस और पॉली मेडीक्योर के सहयोग से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में आयोजित कैनुलेशन थैरेपी पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग वर्कशॉप का समापन, 70 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स वितरित इन्फ्यूजन नर्सेज सोसाइटी और पॉली मेडीक्योर की मदद से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एवम् रिसर्च सेंटर में कैनुलेशन थैरेपी पर एडवांस वर्कशॉप…
- एसोसिएट कॉमर्स के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला अस्पताल में किया गया रक्तदान शिविर
by samaj
युवाओं ने रक्तदान को महादान मानते हुए बढ़ चढ़कर किया रक्तदान अनूपपुर। व्यापार के साथ समाज में प्रेरणादायक कार्यों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाली रेत कारोबारी एसोसिएट कॉमर्स द्वारा रविवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया गया जिसमें जिला…
- आखिर काल्पनिक नामों का सहारा क्यों ले रहा दीपक सिंह ,वायरल वीडियो से चर्चा में हंसपुर, डीसीपी से शिकायत
by samaj
दबंगई के प्रदर्शन के लिए अर्जुन उर्फ दीपक का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो सुनील बाजपेईकानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र का हंसपुर गांव आजकल दबंग गुंडों के निशाने पर है। सोशल मीडिया पर इन दबंगों का यह आतंक खुलेआम असलहों और वीडियो धमकियों के रूप में खूब वायरल भी हो रहा है। डीसीपी से की…
Like this:
Like Loading...