कार्यवाही हरियाणा मुख्यमंत्री के उड़नदस्ता एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने मारा छापा मिला परिणाम –
-दैनिक समाज जागरण डेस्क –
— के आर अरुण –
नई दिल्ली / गुरुग्राम /चंडीगढ़ (अलर्ट न्यूज़ सर्विस ) रोगियों के साथ नकली इंजेक्शन कारोबार का भंडाफोड़ गुरुग्राम में एक गुप्त सुचना पर कार्यवाही सामने आया है। यह कार्यवाही हरियाणा के मुख्यमंत्री के उड़नदस्ता एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुग्राम के सेक्टर-52 में कैंसर मरीजों को नकली इंजेक्शन बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने कहा कि उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी-
इस कार्यवाही के बारे बताया गया है कि गुरुग्राम के सेक्टर 52 में एक कैंसर रोगी को 2.5 लाख रुपये में नकली कैंसर इंजेक्शन दिया जा रहा है. टीम मौके पर पहुंची तो सूचना सही पाई गई. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने पहले उसी पीड़ित से 10 इंजेक्शन के लिए 10 लाख रुपये लिए थे. अधिकारियों ने कहा कि आरोपी संदीप भुई कोलकाता पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और उसे कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाले डिफिब्रोटाइड (नकली) इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया था।
छापेमारी करने वाली टीम ने जब इंजेक्शन से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी कागज पेश करने में विफल रहा. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि यह इंजेक्शन जामिया नगर साउथ दिल्ली निवासी मोतिउर रहमान अंसारी ने सप्लाई किया था और वह उसके यहां काम करता है. उन्होंने बताया, इस इंजेक्शन की सप्लाई इटली से होती है. जब इटली की कंपनी को दवा विभाग ने मेल के जरिए जानकारी दी तो इटली की कंपनी ने बताया कि यह इंजेक्शन नकली है।
- बाबा साहब आधुनिक भारत के जनक हैं
by samaj
समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी।शर्मीला इंटरमीडिएट कॉलेज पुआरी खुर्द हरहुआ में भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं महान समाज सुधारक भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव आम्बेडकर की जयंती मनाई गई।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीनाथ पटेल ने बाबा साहब के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं उन्हें आधुनिक भारत का जनक बताते हुए उनके आदर्शो को जीवन…
- शोषित, वंचितों को न्याय दिलाने के लिए जाने जाते हैं बाबा साहब- बीडीओ राजेश कुमार सिंह
by samaj
समाज जागरण रंजीत तिवारीवाराणसी।।बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर शिद्दत से याद किया गया। साथ ही श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।विकास खंड बड़ागांव परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ राजेश कुमार सिंह ने बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके…
- सरईकापा में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:
by samaj
जागरण में पहुँचे प्रसिद्ध गायक संदीप शिवहरे व गायिका हिना सिंहविजय तिवारीसरईकापा।ग्राम पंचायत सरईकापा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को भव्य भण्डारा व रविवार को रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जागरण से पूर्व भण्डारे सुंदर कांड पाठ, हनुमान चालीसा व हवन-पूजन किया गया। पंचायत में शनिवार व रविवार रात दो दिवसीय कार्यक्रम का…
- भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण कर अर्पित किए श्रद्धासुमन
by samaj
विजय तिवारीबिरसिंहपुर पाली— बिरसिंहपुर पाली में नये बस स्टैंड के पास डां भीमराव राम जी अम्बेडकर की नयी प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने का यशस्वी कार्य नगर पालिका परिषद पाली के व्दारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका परिषद पाली की अध्यक्ष सुश्री शकुंतला प्रधान ने की, जबकि इस समारोह…
- पुलिस को मिली बड़ी सफलता गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत जिला बदर हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
by samaj
विनोद कुमार सिंह/ दैनिक समाज जागरण चोपन/ सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व पुलिस उपाधीक्षक नगर के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल मार्ग दर्शन में माफिया, टॉप टेन अपराधी व हिस्ट्रीसीटर के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे उत्तर प्रदेश गुण्डा निवारण अधि0 के अन्तर्गत श्रीमान जिला…
Like this:
Like Loading...