प्रधान पाठक जायसवाल को दी विदाई सह सम्मान कार्यक्रम संपन्न

समाज जागरण ब्यूरो

सीपत। शासकीय प्राथमिक शाला पंधी की प्रधान पाठक रही श्रीमती कमला जायसवाल का पदोन्नति के पश्चात विदाई सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक शाला पंधी में रखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.आर.टण्डन सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी अध्यक्षता स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय पंधी की वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती हेमलता वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व शैक्षिक समन्वयक प्रमोद मिश्रा थे कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं शैक्षिक समन्वयक धर्मेंद्र प्रकाश द्वारा प्रधान पाठक श्रीमती कमला जायसवाल के कार्यों व उनकी विशिष्टताओं का सिलसिलेवार उल्लेख किया गया श्रीमती कमला जायसवाल ने अपने संबोधन में शालेय कार्यों में सकारात्मक सहयोग के लिए सभी शिक्षकों का आभार माना कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती हेमलता वर्मा ने श्रीमती कमला जायसवाल की व्यवहार कुशलता,टीम वर्क एवं शालेय विकास के किए कार्यों का उल्लेख किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस आर टंडन ने श्रीमती कमला जायसवाल को सहज और अपने कार्य के प्रति समर्पित व्यक्तित्व बताया उन्होंने उनकी नई पदस्थापना के लिए उन्हें बधाई देते हुए उन्हें नव पदांकित शाला को और बेहतर बनाने के लिए कार्य करने को कहा इसके अलावा टंडन ने महिला सशक्तिकरण और स्कूली शैक्षिक गुणवत्ता के विषय पर भी अपनी बातें रखी कार्यक्रम को पूर्व शैक्षिक समन्वयक प्रमोद मिश्रा एवं शासकीय प्राथमिक शाला धनुहार पारा मचखंडा की प्रधान पाठक श्रीमती योगेश्वरी कौशिक ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व अध्यक्ष द्वारा श्रीमती कमला जायसवाल का शाल श्रीफल व उपहार देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पूर्व शैक्षिक समन्वयक प्रमोद मिश्रा को विशेष रूप से शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन व अंत में आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक धर्मेन्द्र प्रकाश गौरहा द्वारा के द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्राथमिक शाला पंधी की प्रभारी श्रीमती चंद्रकला श्रीवास श्रीमती प्रतिभा जायसवाल श्रीमती नेहा वर्मा के अलावा प्राथमिक शाला लुतरा की प्रधान पाठक श्रीमती शहनाज बेगम प्राथमिक शाला धनुहारपारा मचखंडा की प्रधान पाठक श्रीमती योगेश्वरी कौशिक प्राथमिक शाला देवरी की शिक्षिका श्रीमती अनीता कश्यप श्रीमती कल्पना सिंह के अलावा सुश्री चानी ऐरी ज्ञानचंद पांडे और श्रीमती ममता शर्मा उपस्थित थे|