समाज जागरण ब्यूरो चीफ विवेक देशमुख
बिलासपुर। विधायक प्रतिनिधि व किसान मोर्चा के सह कोषाध्यक्ष बी पी सिंह का कल 27 मई को जन्मदिन है पर वो अपना जन्मदिन नहीं मना पाएंगे . शुक्रवार को श्री सिंह ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि विगत 12 दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा है जिस कारण इस बार वे अपने समर्थकों के बीच जाकर अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे उन्होंने सभी से अपील की है वे सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश जारी कर देवे । जन्मदिन के सभी आयोजन रद्द कर दिए हैं।
बता दें कि विधायक प्रतिनिधि बी पी सिंह सरर्वाइकल की समस्या से जूझ रहे हैं जिसके चलते डॉक्टर्स ने उन्हें 15 दिनों का आराम करने की सलाह दी है ।
समर्थक हुए निराश
अपने प्रिय नेता बी पी सिंह स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी के बाद उनके समर्थकों के बीच निराशा का आलम है कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन पर जबरदस्त तैयारियां की थी कई स्थानों पर कार्यक्रम रखे गए थे लेकिन बी पी सिंह के जन्मदिन नहीं मनाने के फैसले के बाद कार्यकर्ता निराश नजर आ रहे हैं फिर भी कुछ कार्यकर्ता उनके जन्मदिन पर अपने मोहल्ले आदि में जन्मदिन का सेलिब्रेशन करेंगे ।