दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो मथुरा
मथुरा।जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल के साथ किया ओलावृष्टि से पीड़ित गांव का दौरा सरकार से मांगा मुआवजा जनपद के कई दर्जन गांवों में ओलावृष्टि के कारण नष्ट हुई फसल के लिए कांग्रेस ने प्रति एकड़ पर एक लाख रुपए मुआवजे की मांग की है। नेताओं का कहना है कि किसानों की कोई सुनवाई करने वाला नहीं है ओलावृष्टि से सभी किसानों की फसल नष्ट हो गई है इसलिए ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को एक एकड़ पर एक लाख का मुआवजा मिलना चाहिए
योगी सरकार को पीड़ित किसानों के सरकारी ऋण माफ़ करना चाहिए तथा बिजली के बिल माफ़ करना चाहिए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ गांव पारसोली मुरलिया बिरजू गाड़ी मिठौली बाजना महाराम गढ़ी कोलाहल सिंदौली बहागाड़ी एडल घड़ी शंकर घड़ी आदि गांव में पहुंचे कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने किसानों से मुलाकात की और किसानों से फसल के नुकसान के बारे में जानकारी प्राप्त की इस संबंध में उन्होंने हाई कमान को भी सारी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है और किसान काफी परेशान है इस पूरे मामले को लेकर के अभी भी जिला प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की है कि ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को एक लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए यदि सरकार ने उनके मुआवजे में कोई गड़बड़ी की तो कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में मौजूद कांग्रेस के नेता प्रकाश शर्मा ने कहा कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब सरकार किसानों को नजरअंदाज कर रही है यदि सरकार ने किसानों को नजर अंदाज किया तो वह पूरी तरह से आंदोलन को तैयार हैं। प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के अलावा प्रकाश शर्मा बजा सिंह लोधी राजीव अब्बासी सतपाल चौधरी सतीश शर्मा अख़लाक़ चौधरी सलमान चौधरी ठाकुर साहब सिंह राजकुमार तिवारी आदि ने किसानों की हुई फसल का योगी सरकार से मुआवजा दिलाने की माँग की है।