समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख
बिलासपुर/मल्हार। जैतपुर के किसानों ने सोमवार को खाद की समस्या के बाबत जनपद पंचायत मस्तूरी सहकारिता सभापति दामोदर कांत से शिकायत की। उन्होंने उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। किसानों ने कहा कि जैतपुर सहकारी समितियों पर डीएपी की अनुपलब्धता है। इससे गेहूं की बोआई प्रभावित हो रही है। सहकारिता सभापति ने विभाग के अधिकारी को अवगत करा कर जल्द से जल्द किसानों को खाद दिलाने के लिए निर्देशित किया।