समाज जागरण मनोजकुमारसाह
गोड्डा
नया साल 2025 के स्वागत में फरोगे-उर्दू द्वारा कदमा गांव बसंत राय गोड्डा के विद्यालय में 2 जनवरी 2025 को शानदार मुशायरा का आयोजन किया गया। यह आयोजन कदमा के नौजवान शायर शम्स परवाना के प्रयास से आयोजित किया गया। विदित हो कि शायर शम्स परवाना एक उभरता हुआ नौजवान शायर है जो विगत कई सालों से अपनी लेखनी द्वारा सामाजिक समरसता, कौमी एकता और भाईचारा का पैगाम फैला रहा है।
उर्दू के मुहाफिज और नौजवानों के मददगार राहा निवासी सुलेमान जहांगीर आजाद की अध्यक्षता में संपन्न इस मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में कोलकाता से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर सुशील साहिल को आमंत्रित किया गया। शायर साहिल ने अपने उद्बोधन की शुरुआत इस शेर से किया
हम अदीबो के नगर में आ गए
ऐसा लगता है कि घर में आ गए
मंच पर सुशील साहिल के अलावा , शायर कलीमुल्लाह परवाना, सुलेमान जहांगीर आजाद, हफिज मकबूल सरपंच { बिहार}, इरशाद शम्सी,नदीम सरवर, अजय कुमार, जिला पार्षद सदस्य अरशद वहाब , इमरान झारखंडी,इमरान आलम और नौजवान शायर शम्स परवाना उपस्थित थे। वरिष्ठ शायर कलीमुल्लाह परवाना ने देशभक्ति से लबरेज़ अशआर पेश किये। उन्होंने कहा
शहीदों का करो सम्मान हिंदुस्तान बदलेगा
वतन पे जां लुटा दो मुल्क की पहचान बदलेगा
नौजवान शाइर शम्स परवाना ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने नए साल का इस प्रकार स्वागत किया
आओ खुशियां मनाएं नया साल है
गीत उल्फत के गाएं नया साल है
आंख से अब किसी की न आंसू बहे
रोते को हम हंसाएं नया साल है
अपने अध्यक्षीय संबोधन में सुलेमान जहांगीर आजाद ने तालीम को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें बच्चियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा क्योकि एक महिला के पढ़े लिखे होने से पूरे परिवार शिक्षित हो जाता है। उन्होंने नौजवानों को भारत की बेमिसाल गंगा जमुनी तहजीब को सुरक्षित रखने का आह्वान किया ताकि देश में एकता अखंडता और भाईचारा बना रहे। जिला पार्षद सदस्य अरशद वहाब वर्तमान झारखंड सरकार के गठन का स्वागत करते हुए झारखंड के सर्वांगीण विकास की आवश्यकता पर बल दिया ।
इस अवसर पर हफिज मकबूल सरपंच { बिहार} ने ऐसे आयोजन को निरंतर करते रहने की सलाह दी ताकि समाज में अच्छा पैगाम जाए। इसके अलावा इरशाद शम्सी,नदीम सरवर, अजय कुमार, इमरान झारखंडी,इमरान आलम आदि ने भी अपने-अपने कलाम पेश कर खूब वाहवाही लूटी ।कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय शायर सुशील साहिल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मेजमान शाइर शम्स परवाना ने।