संवाददाता /अरुण पांडेय (गुरुजी) दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र/ घोरावल। गुरुवार की दोपहर आरुषि इलेक्ट्रोहोम्यो हेल्थ एंड डेंटल केयर के प्रांगण में फास्ट रिलीफ चैरिटेबल ट्रस्ट (FRCT) के जिला कार्यकारिणी टीम के गठन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत एफआरसीटी के संस्थापक महेंद्र कुमार वर्मा जी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सरस्वती वंदना करते हुए किया।एफआरसीटी के संस्थापाक महेंद्र कुमार वर्माजी ने बताया कि
फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम(एफआरसीटी) की प्रदेश कार्यकारिणी ने सोनभद्र जिले की जिला कार्यकारिणी का मनोनयन कर दिया है। मनोनयन के बाद प्रदेश संस्थापक महेन्द्र वर्मा, सह संस्थापक चन्द्रशेखर सिंह, चरन सिंह कंवर, आशु कालियर, जनार्दन यादव ने सोनभद्र की टीम को बधाई दी।
*इनको मिली सोनभद्र की जिम्मेदारी*, सोनभद्र की जिला कार्यकारिणी में डॉ रमेश कुमार कुशवाहा को जिलाध्यक्ष, सर्वजीत सिंह को महामंत्री, शरीफ अहमद को कोषाध्यक्ष, डॉ संजय कुमार सिंह को जिला प्रवक्ता मंगल चरन सिंह वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तथा अरुण मौर्य और विजय मल को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं संगठन मंत्री आशा मौर्या, संयुक्त मंत्री श्रीपति विश्वकर्मा, आईटी सेल प्रभारी त्रिलोकी सिंह पटेल, जिला मीडिया प्रभारी श्वेता कुमारी दास को बनाया गया है। इस मौके पर एफआरसीटी प्रदेश टीम के साथ राजकुमार, संतोष कुमार,संदीप कुमार,रवि सिंह, कुंवर सिंह, कांता प्रसाद एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।