शशि इलेवन बेलवाड़ा बनाम अकबरपुर बेंक के बीच खेला गया फाईनल मैच । 

दरभंगा जिला के बिरौल ललन ममेरियल क्रिकेट क्ल्ब टूर्नामेंट के तत्वावधान में आयोजित अकबरपुर बेंक के  ऐतिहासिक मैदान  पर चल रहे  मैच का फाइनल मुक़ाबला शशि इलेवन बेलवाड़ा बनाम अकबरपुर बेंक के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में पहुंची इस दोनों टीम ने मैच के आखिर तक बेहतर प्रदर्शन किया। इससे उपस्थित दर्शकों में काफी रोमांच का वातावरण बना रहा। अकबरपुर बेंक के कप्तान विकास मुखिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 16 ओवर में नौ विकेट खोकर 120 रनों का स्कोर खड़ा किया। अकबरपुर बेंक के खिलाड़ी मोहम्मद सोहराब ने अंतिम ओवर के चार गेंदों में 16 रन अपनी टीम के लिए जोड़ा। वहीं जवाब में उतरी शशि इलेवन की टीम द्वारा कांटे का टक्कर देने के बावजूद भी अंतत: अपने लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रहा और इस मैच को जीता लिया। वही विजेता टीम 7500 ₹ के साथ एक बड़ा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस मौके पर अकबरपुर बेंक के मुखिया विशंभर पासवान के हाथो कप का वितरण किया गया। और खिलाड़ी को हौसले को बढ़ाया। टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता गोविंद आचार्य, गोलू आचार्य, सहित अकबरपुर बेंक पंचायत के पूर्व मुखिया महेश आचार्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
दरभंगा जिला के बिरौल ललन ममेरियल क्रिकेट क्ल्ब टूर्नामेंट के तत्वावधान में आयोजित अकबरपुर बेंक के  ऐतिहासिक मैदान  पर चल रहे  मैच का फाइनल मुक़ाबला शशि इलेवन बेलवाड़ा बनाम अकबरपुर बेंक के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में पहुंची इस दोनों टीम ने मैच के आखिर तक बेहतर प्रदर्शन किया। इससे उपस्थित दर्शकों में काफी रोमांच का वातावरण बना रहा। अकबरपुर बेंक के कप्तान विकास मुखिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 16 ओवर में नौ विकेट खोकर 120 रनों का स्कोर खड़ा किया। अकबरपुर बेंक के खिलाड़ी मोहम्मद सोहराब ने अंतिम ओवर के चार गेंदों में 16 रन अपनी टीम के लिए जोड़ा। वहीं जवाब में उतरी शशि इलेवन की टीम द्वारा कांटे का टक्कर देने के बावजूद भी अंतत: अपने लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रहा और इस मैच को जीता लिया। वही विजेता टीम 7500 ₹ के साथ एक बड़ा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस मौके पर अकबरपुर बेंक के मुखिया विशंभर पासवान के हाथो कप का वितरण किया गया। और खिलाड़ी को हौसले को बढ़ाया। टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता गोविंद आचार्य, गोलू आचार्य, सहित अकबरपुर बेंक पंचायत के पूर्व मुखिया महेश आचार्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।