कैंट रेलवे स्टेशन की दो पहिया वाहन स्टैंड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।

रेलवे स्टेशन वाराणसी कैंट प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित थाना जीआरपी के पीछे बने रेलवे के मोटरसाइकिल स्टैंड जिसमे रेलवे कर्मचारियों की गाड़ी खड़ी होती है शनिवार को भोर शॉट सर्किट के कारण 200 मोटर साइकिल में आग लगने से जल गई। सूचना पर मौके पर मै प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह थाना जीआरपी वाराणसी कैंट मय टीम द्वारा व फायर ब्रिगेड द्वारा पहुंचकर काफी अथक प्रयास से रेलवे टिकट घर, थाना जीआरपी, आरपीएफ बिल्डिंग व प्लेटफार्म नंबर-1 पर आग फैलने से बचा लिया गया है तथा कुछ मोटरसाइकिल जलने से बचा ली गई है । मोटर साइकिल स्टैंड की देर-रेख करने वाले आनंद कुमार लकड़ा पुत्र श्री लकड़ा पद कैंटीन मैनेजर वाराणसी द्वारा बताया गया कि बिजली के तार से चिंगारी निकल रही थी जो मोटर साइकिल पर गिरकर आग लग गया। मौके पर श्रीमान सी ओ जीआरपी कैंट महोदय भी आ गए थे घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है।

Leave a Reply