पालीगंज में बिजली के शॉर्ट सर्किट स मुर्गी फॉर्म में लगी आग, लाखो की हुई नुकसान

समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल

पालीगंज/ सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के बेलदारी चक गांव स्थित मुर्गी फॉर्म में शनिवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखो रुपये का नुकसान हो गया।
जानकारी के अनुसार सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के बेलदारी चक गांव निवासी राम नन्दन यादव के पुत्र सुबेलाल यादव गांव के पास ही मुर्गी फॉर्म बनाया था। जहां वह मुर्गी पालन करता था। वही शनिवार को रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से मुर्गी फॉर्म में आग लग गयी। इस अगलगी के घटना में मुर्गी फॉर्म में पाले गए तीन हजार मुर्गी के बच्चे, 94 बोरी दाना, तिरपाल, बर्तन व बांस बल्ली सहित अन्य सामान जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों के अनुसार इस अगलगी की घटना में चार लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। वही पीड़ित ने सिंगोड़ी थाने में लिखित शिकायत किया है।
इस सम्बंध में सिंगोड़ी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा दिये गए आवेदन पर मामले की जांच किया जा रहा है।