कुंडहित में 551 कुंवारी कन्याओं के कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ पांच दिवसीय धार्मिक उत्सव सह मेला

दैनिक समाज जागरण जिला ब्युरो चिफ गौतम ठाकुर जामताड़ा झारखंड

27 मार्च को जामताड़ा जिला अंतर्गत सोमवार को कुंणडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंहवाहिनी मंदिर में 551 कुंवारी कन्याओं की कलश यात्रा के साथ ही पांच दिवसीय धार्मिक उत्सव सह मेला की शुरुआत हुई। धार्मिक उत्सव शुरू होते ही कुंडहित सहित आसपास के गांव में भक्ति मय माहौल छा गया। जानकारी के अनुसार सिंहवाहिनी मंदिर संचालन समिति की ओर से चैती दुर्गा पूजा को लेकर पांच दिवसीय धार्मिक उत्सव सह भव्य मेला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत 551 कुंवारी कन्याओं द्वारा निकटवर्ती शीला नदी से पवित्र जल लाकर कलश स्थापन करने के साथ हुई। धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन माता की महाषष्ठी पूजा तथा शाम को अंध संप्रदाय अंबा द्वारा रामायण गान परिवेशन किया जाएगा वही दूसरे दिन माता की महासप्तमी पूजा तथा शाम को मौसमी अधिकारी सह सम्प्रदाय द्वारा हरिनाम संकीर्तन परिवेशन किया जाएगा। तीसरे दिन सिंह वाहिनी माता मंदिर मे महाअष्टमी की पूजा अर्चना के साथ शाम मे कीर्तन मल्लिका कर्मकार एवं रात में मौसमी अधिकारी द्वारा परिवेशन किया जाएगा। चौथे दिन महानवमी तथा रात्रि को कीर्तन मौसमी अधिकारी द्वारा परिवेशन किया जाएगा जबकि पांचवे दिन महादशमी पूजा अर्चना के साथ कलश बिसर्जन तथा मौसमी अधिकारी द्वारा कुंजबिलास गान परिवेशन के उपरांत उपस्थित हजारों भक्तो के बीच खिचड़ी महाप्रसाद वितरण किया जायेगा। बहरहाल कुंडहित में धार्मिक उत्सव शुरू होने से सिंहवाहिनी मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड पड़ी हैं वही लोग भक्ति भाव से कार्यक्रम में शामिल हुए। मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे।