त्रिपदा पब्लिक स्कूल के पाँच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

समाज जागरण एस बी तिवारी
बड़ागांव (वाराणसी), रमईपुर क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में पाँच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन खिलाडियों ने प्रतिस्पर्धा और प्रतिभा की बेमिसाल झलक पेश की। मुख्या अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अर्चना पटेल , नवीन भारत व विशिष्ट अतिथि के रूप में सुधीर वर्मा प्रधान सादुल्लापुर, जिलाजीत बीजेपी सेक्टर प्रभारी जफराबाद, विजय पटेल रामनगर ब्लॉक जीआरएस, संग्राम पटेल पतंजलि प्रभारी पिंडरा उपस्तिथ रहे। सभी अतिथिगण का माल्यार्पण करते हुए अंगम वस्त्र भेंट कर सन्मानित किया गया। अंतिम दिन सीनियर बॉयज गर्ल्स कब्बडी फाइनल, जूनियर बॉयज गर्ल्स , सीनियर गर्ल्स खो-खो के मुकाबले संपन्न हुए। व्यक्तिगत खेलों में हाई जम्प, गोनी रेस, थ्री लेग रेसिंग संपन्न हुये। फाइनल मुकाबलों में सभी खिलाडियों ने जीतने के लिए खूब दमखम दिखाया, सीनियर गर्ल्स कब्बडी का गोल्ड आर्यभट्ट हाउस ने जीता, विवेकानंद सदन दुसरे व राधाकृष्णन सदन तीसरे स्थान पे रहे, सीनियर बॉयज कब्बडी में विवेकानंद को गोल्ड राधाकृष्णन को सिल्वर कलम हाउस को ब्रोंज मैडल मिल।जूनियर गर्ल्स खो-खो से विवेकानंद सदन अव्वल रहा, कलाम सदन सेकंड व राधाकृष्णन को थर्ड पोजीशन पर रहे। जूनियर बॉयज खो-खो आर्यभट्ट ने गोल्ड जीता, राधाकृष्णन सिल्वर, कलाम ब्रोंज मैडल हासिल किया। सीनियर गर्ल्स खो-खो से राधाकृष्णन सदन ने गोल्ड कब्जाया, कलाम सदन सिल्वर, आर्यभट्ट हाउस ब्रोंज के साथ तीसरे स्थान पर रहे। उपस्तिथ अभिभावकगण ने खेलों का खूब आनंद लेते हुए खिलाड़ियों की खूब हौसला बढ़ाया। पाँच दिनों तक चले इस खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत का जादू बिखेरा। सभी खिलाडियों ने एक-जुट होकर अपनी टीमों और खेलों के प्रति अपने प्यार और सम्मान को व्यक्त किया। प्रेरणादायक और जश्न के क्षणों के साथ वार्षिक खेलों का समापन किया गया जो हर वर्ष सभी को फिर से इस अनुभव का इंतज़ार करने के लिए प्रेरित करता है।
प्रधानचार्य सुरेंद्र बहादुर पटेल, विशिष्ट खो-खो रेफरी जूही चौरसिया, प्रबंधक सुरिंदर पाल, सुरेंद्र तिवारी, संजय श्रीवास्तव, कैलाश वर्मा, कृष्णा पाठक, सत्यम पांडेय, अंकित पांडेय, पूनम चौबे, गूंजा सिंह, रेनू आर्य, चंद्रशेखर, सुमन पाल, पूजा कुमारी, उजाला पटेल, मंजुला दुबे, अनीता पटेल, आनंद वर्मा, कविता श्रीवास्तव, रणजीत सोनकर, श्वेता तिवारी, इंशा खान, शिप्रा सिंह सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply