कार पलटने से एक ही परिवार के 5 घायल

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर, वाराणसी । फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाईपास पर सिंधुरिया गांव के सामने बुधवार को दोपहर में कार का कमानी टूटने उसमे सवार 5 लोग घायल हो गए ।
बताया जाता है जौनपुर जिले के मछलीशहर बरईपार निवासी अंकुर तिवारी 50 वर्ष अपने पुत्र चंचल तिवारी 28 वर्ष पुत्री श्रेजल 26 वर्ष, प्रिया 21वर्ष ,आँचल तिवारी 19 वर्ष को लेकर वाराणसी घूमने जा रहे थे ।सिंधुरिया गांव के सामने पहुचते ही आल्टो कार का कमानी टूट गया और कार डिवाइडर से टकराते हुए दूसरे लेन में पलट गई जिससे उसमे फसे लोग चिल्लाने लगे तो आसपास के ग्रामीण पहुचकर कार से बाहर निकाला और घायलों को पीएचसी पिंडरा भेजा सूचना पर पहुचे स्वजन उन्हें इलाज के लिए जौनपुर ले गए
संयोग ही था कि घटना के समय पीछे कोई बडी वाहन नही था अन्यथा जन- हानि हो सकती थी । घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई ।

Leave a Reply