पटना में बाढ़ पीड़ितों ने किया अंचल सह प्रखण्ड कार्यालय का घेराव

समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश

दानापुर/ गुरुवार को बाढ़ पीड़ितों ने राहत की मांग को लेकर दानापुर अंचल सह प्रखण्ड कार्यालय का घेराव किया।
जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना के दियारा क्षेत्र में स्थित गंगहारा गांव बाढ़ से प्रभावित है। जहां के ग्रामीणों ने गुरुवार को अंचल कार्यालय पहुंच जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि उनके गांव में अभी भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है। लेकिन अभी तक प्रशासन के द्वारा किसी तरह की कोई सहायता मुहैया नहीं करवाई गई है। वहां प्रशासन द्वारा राशन सामग्री और तिरपाल की भी व्यवस्था नही की गई है। हमलोग दाने-दाने के लिए मोहताज हैं। वहीं अंचल कार्यालय में हंगामा की सूचना पाकर पहुंचे दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बूझाकर कर लोगों को शांत करवाया और बाहर बैठने को कहा। इसके बाद दानापुर थानाध्यक्ष ने बीडीओ विभेष आनंद को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंच बीडीओ ने दियारा से आए लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रतिनिधि से बात की। वहीं प्रतिनिधित्व कर रहे गंगाहार पंचायत के वार्ड सदस्य राजकुमारी देवी के बेटे सतेंद्र कुमार ने कहा की बाढ़ के पानी के कारण हमारे पंचायत में झोपड़ीनुमा कई मकान डूब गया लेकिन सरकार के तरफ से कोई सहायता नहीं मिला। हमारी मांग है कि हमे राशन, तिरपाल मुहैया करवाया जाए।
इस संबंध में दानापुर बीडीओ वीभेष आनंद ने बताया कि दियारा के गंगाहारा पंचायत के बाढ़ प्रभावित लोग यहां आवेदन देने आए थे। गंगा के जलस्तर बढ़ने के बाद कुछ लोग प्रभावित हुए हैं। फिलहाल यहां आए लोगो को तिरपाल और कुछ राशन दिया जा रहा है। इनके आवेदन को जिलास्तर और अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर पर भेजेंगे।

Leave a Reply