कॉपी मूल्यांकन में शुचिता का पालन करें : कुलपति

मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा डिग्री पार्ट टू कॉपी मूल्यांकन केंद्र का वीसी एवम कुलसचिव ने किया औचक निरीक्षण

कुलपति ने मूल्यांकन केंद्र निदेशक डॉ. पूनम यादव और डिप्टी डायरेक्टर डॉ.भगवान झा से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया और उन्होंने मूल्यांकन केंद्र की व्यवस्था देखकर प्रसन्नता जाहिर किया

मधेपुरा/डा. रूद्र किंकर वर्मा ।

भू ना मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा के स्नातक द्वितीय खंड 2024 के कॉपी मूल्यांकन केंद्र मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा का कुलपति और रजिस्ट्रार ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। कुलपति प्रो.डॉ. बीएस झा और कुलसचिव डॉ. बिपीन कुमार राय करीब दो बजे अचानक मूल्यांकन केंद्र पहुंचे। लगभग सभी कमरों में जाकर परीक्षकों से बात कर मूल्यांकित कॉपी को देखा। कुलपति ने कॉपी मूल्यांकन कार्य में सूचिता बनाए रखने का निर्देश परीक्षकों को दिया। कहा, निर्धारित समय सीमा के अंदर मूल्यांकन कार्य संपन्न कराएं जिससे समय पर परीक्षा परिणाम प्रकाशित हो सके। कुलपति ने अंगीभूत कॉलेज के शिक्षकों की कम संख्या रहने पर नाराजगी जतायी। कुलपति डॉ. झा ने परीक्षकों से कहा कि सभी अपने अपने आवंटित कमरे में रहकर
कॉपी मूल्यांकन करें। मूल्यांकन कार्य में ईमानदारी से कोई समझौता नहीं करें। कुलपति ने केंद्र डायरेक्टर डॉ. पूनम यादव और डिप्टी डायरेक्टर डॉ. भगवान झा से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने मूल्यांकन केंद्र की व्यवस्था देखकर प्रसन्नता व्यक्त
की। उन्होंने कहा कि बिजली नहीं रहने पर जेनरेटर से बिजली की आपूर्ति निर्वाध रूप से हो ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। डायरेक्टर डॉ. पूनम यादव ने बताया कि बिजली कटने पर जेनरेटर सुविधा दी जा रही है। कुलसचिव डॉ. बिपीन कुमार राय ने कहा कि परीक्षकों को किसी तरह की परेशानी होने पर वे संबंधित अधिकारी से मिलें। मौके पर डॉ. पूनम यादव, डॉ. भगवान झा, कैप्टन गौतम कुमार, प्रो. मनोज भटनागर सहित अन्य ने उनका स्वागत किया।