दिल्ली समाज जागरण
नई दिल्ली 09 फरवरी 2025। दिल्ली मे आम आदमी पार्टी की हार और बीजेपी के प्रंचंड जीत पर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने कहा है कि उन्हे ऐसे किसी व्यक्ति से बिल्कुल भी सहानुभूति नहीं है जिसने आम पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है… । उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है। जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली – मेरी पत्नी जो गैर-राजनीतिक हैं, रो पड़ीं…”
इसके साथ कुमार विश्वास ने समाचार एजेंसी एएनआई ले बात करते हुए कहा कि मै भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि दिल्ली के जनता ने जिस प्रकार से उन पर विश्वास किया है इसी प्रकार से भारतीय जनता पार्टी भी लोगों के लिए काम करेंगे।